जबलपुर, नवम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9वीं कक्षा की चार छात्राएं स्कूल जाने का बहाना बनाकर बिना बताए भदभदा फॉल घूमने पहुंचीं, जहां दो छात्राओं की पानी में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रांझी क्षेत्र की चार छात्राएं- श्रद्धा कोरी, स्मृति यादव, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे, घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थीं, लेकिन वे सीधे जमतरा स्थित भदभदा फॉल पहुंचीं। वहां कुछ देर तक चारों ने साथ समय बिताया, फिर वे अलग-अलग घूमने चली गईं। इसी दौरान श्रद्धा और स्मृति का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गईं। दूसरी ओर, प्रतिज्ञा और आयुषी उस समय फॉल के दूसरे हिस्से में थीं। जब काफी देर तक दोनों सहेलियां नहीं दिखीं तो डर के ...