मिर्जापुर, नवम्बर 10 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । विंध्याचल के विजयपुर गांव मोर्चा पहाड़ी पर रविवार की शाम पिकनिक मनाकर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पांच साथियों संग पिकनिक मनाने गया था। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बोल्डर में टकरा गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पचवल देवपुरा गांव निवासी 42 वर्षीय सुरेश उर्फ गुड्डू पुत्र निरहू अपने पांच साथियों के साथ घर से निकला। सभी अलग-अलग बाइक से थे। लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा फाल पिकनिक मनाने चले गए। यहां पिकनिक मनाने के बाद सभी शाम लगभग पांच बजे वापस घर लौट रहे थे। आगे चल रहे सुरेश बाइक लेकर जैसे ही गैपुरा चौकी क्षेत्र के विजयपुर गांव मोर्चा पहाड़ी पर ओवरहेड टैंक के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बोल्डर में टकरा गई। स...