लखनऊ, नवम्बर 8 -- आशियाना सेक्टर-एच स्थित स्टेला मैरिस स्कूल के बाहर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बाइक (बुलेट) चला रहा 11वीं का छात्र वैभव कुमार झा (17) खड़ी बस में घुस गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा उसका साथी शाश्वत घायल हो गया। बाइक की हैंडिल में हेलमेट टंगा था। घटना के समय स्कूल प्रबंधन बच्चों को पिकनिक ले जाने की तैयारी कर रहा था। हादसे से स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चे और शिक्षिकाएं बिलख पड़े। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पिकनिक निरस्त कर दी। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मधुबन नगर का वैभव स्टेला मैरिस स्कूल का ही छात्र था। उसके पिता संतोष कुमार झा अधिवक्ता और मां कनकलता गृहिणी हैं। अपने माता-पिता का इकलौता बेटा वैभव सुबह स्कूल की ओर से पिकनिक पर जाने के लिए घर से निकला था। छात्रों को पिकनिक...