हापुड़, जनवरी 28 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में सड़क पर खड़ी पिकअप हटाने को लेकर एक समुदाय के चार आरोपियों ने कार सवार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव भटियाना निवासी दीपक ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 26 जनवरी को उसा भाई भारत तोमर अपने दोस्त नितिन और आदित्य के साथ कार में सवार होकर दादरी की ओर जा रहा था। जब वह गांव बड़ौदा सिहानी में खलील की डेरी के सामने पहुंचे तो सड़क पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी रास्ते में अवरोधक उत्पन्न कर रही थी। पिकअप हटाने के लिए कहने पर वहां मौजूद गांव बड़ौदा सिहानी निवासी राहीव ने भाई और उसके दोस्तों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इसी बीच राहीव ने...