देवरिया, मई 12 -- बरियारपुर(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के मठिया चौराहे के पास रविवार को एक पिकअप से 14 गोवंश के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोच लिया, जिसमें एक गोवंश की मौत हो चुकी थी। तस्कर गोवंश को बिहार लेकर जा रहे थे, पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। बरियारपुर पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि बैकुण्ठपुर मार्ग से एक पिकअप पर लादकर गोवंशों को तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिकअप को मठिया चौराहे के पास बैरिकेटिंग कर रोक लिया, पिकअप से पुलिस ने 14 गोवंश बरामद करने के साथ चार पशु तस्करों को दबोच लिए। जिसमें एक गोवंश की मौत हो चुकी थी। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गोवंशों को तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बरामद सभी गोवशं को सुकरौली स्थित गोशाला भेजा दिया। ...