देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाराडीह पुलिया के पास बुधवार को एक पिकअप पर लदे सात गोवंशीय पशुओं के साथ दो पशु तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। पशु व वाहन को कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने दोनों तस्करों के विरूद्ध केस दर्ज न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जाने के फिराक में थे। बरियारपुर पुलिस बुधवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी, कि उसी दौरान एक मुखबिर ने पिकअप से पशुओं के तस्करी होने की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बाराडीह पुलिया के पास पिकअप पर लदे सात गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। पशुओं के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम सतेन्द्र यादव पुत्र रामअवतार यादव ग्राम मुसैला थाना खुखुन्दु व प्रदीप यादव पुत्र...