मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी। उत्पाद पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जबकि शराब सेवन के आरोप में अलग-अलग जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर उत्पाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि टीम गठित कर झखिया पाठक टोली जाने वाली सड़क से एक पीकअप गाड़ी को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पिकअप से 384 पीस (69 लीटर) टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई। शराब बरामदगी के बाद पीकअप सवार हरसिद्धि थाना के उज्जैन लोहियार निवासी सुनील कुमार व सुगौली थाना के मुसवा भेड़ियाही निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीकअप सहित बरामद विदेशी शराब को जब्त कर गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में दारोगा धर्मेन्द्र झ...