देवरिया, अगस्त 30 -- बनकटा, निज संवाददाता। बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बिहार भेजे जा रहे 12 गोवंश बरामद किया। जबकि चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेकपोस्ट पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच सोहनपुर की तरफ से तेज रफ्तार एक पिकअप आते हुए नजर आई। पुलिस ने पिकअप को रोक लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें से 12 गोवंश बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने पिकअप में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें महबूब आलम उर्फ समीर पुत्र साकिर अहमद निवासी मीरपुर मझौआ थाना रामपुर जनपद मऊ, रियाज खान उर्फ बिकाऊ पुत्र रजब अली निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया, सेराज खान उर्फ रियाज पुत्र रजब...