देवरिया, अगस्त 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी बरियारपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा है। सोमवार की रात बरियारपुर पुलिस ने अहिल्वार बुजुर्ग के समीप से पिकअप से बिहार भेजे जा रहे पांच गोवंश बरामद किया। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस अब तस्करों की तलाश कर रही है। बरियारपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पशु तस्कर पिकअप से बिहार पशु लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद देर रात पुलिस टीम सक्रिय हो गई और अहिल्वार बुजुर्ग पहुंच गई। पुलिस को देख पशु तस्कर पिकअप छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप की तलाशी ली। उसमें से पांच गोवंश बरामद किए गए। पिकअप का नंबर गोरखपुर का है। इसलिए पुलिस पशु तस्करों के गोरखपुर जनपद के होने की बात कह रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के विरुद...