देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। रविवार को पिकअप से बिहार भेजी जा रही पांच पेटी देसी शराब श्रीरामपुर पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज कर पुलिस ने तस्कर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। श्रीरामपुर थाने की पुलिस टोला अहिबरन राय बंकुल मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक पिकअप तेजी से आते हुए नजर आया। पुलिस टीम ने पिकअप को रोक लिया और तलाशी ली तो उसमें से पांच पेटी देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने तस्कर नसीब अंसारी निवासी विशुनपुरा थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष डा.महेंद्र कुमार ने बताया कि पिकअप से बिहार भेजी जा रही शराब बरामद की गई है। शराब उसने कहां से उठाया था, इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...