देवरिया, अप्रैल 10 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गढ़ रामपुर- नारायणपुर नहर रोड पर बुधवार को एक पिकअप से पुलिस ने पांच गोवंश बरामद किया है। मामले में एक नामजद व अज्ञात तस्करों के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के नारायनपुर मार्ग पर पशु लदी पिकअप के खड़ा होने की सूचना बुधवार को एक मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप से पांच गोवंश को बरामद किया। वहीं एक तस्कर की पहचान अनवर पुत्र अब्दुल निवासी कंचनपुर के रूप में करते हुए पुलिस ने उसके विरूद्ध एवं अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया की पशु तस्कर अनवर समेत कई अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा ...