कन्नौज, मई 13 -- तिर्वा, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की भोर एक टूरिस्ट बस आगे चल रहे एक पिकअप से टकरा गई। टक्कर के बाद बेकाबू हुई बस एक्सप्रेस-वे से नीचे आ गिरी। हादसे में बस चालक व परिचालक समेत चार यात्री घायल हो गए। चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।। दिल्ली से सवारियां बैठाकर एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते गोरखपुर के लिए निकली थी। बस एक्सप्रेसवे पर ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के निकट पहुंची। तभी अचानक बस आगे चल रही एक पिकअप से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस अनियन्त्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे आ गिरी। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना होते ही ठठिया थाना पुलिस व यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना में बस चालक विपिन व परिचालक...