बलिया, अगस्त 7 -- बलिया, संवाददाता। छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचाने जा रही स्कूल बस गुरुवार की दोपहर एक पिकअप से टकरा गयी। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गयीं। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्कूल के लोग तथा बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। सुखपुरा में स्थित एक निजी विद्यालय में दोपहर बाद छुट्टी होने के बाद बच्चों को बस खेजुरी की ओर पहुंचाने जा रही थी। बताया जाता है कि बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर खेजुरी थाना क्षेत्र के बेलौना मोड़ के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने बस में दाहिने तरफ से रगड़ दिया। इसके बाद चालक ने बचने का प्रयास किया तो गाड़ी सड़क से नीचे उतर गयी। हादसे के वक्त बस में सवार 40 से 45 बच्चों में खलबली मच गयी...