सासाराम, मई 5 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। पुलिस ने विहिप सदस्यों की सूचना पर बाजार स्थित आरा कैनाल पुल से मवेशियों से भरी एक पिकअप के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। वहीं पिकअप चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त की है। साथ ही उस पर लदी पांच गायों व एक भैस के बच्चे को बरामद की है। बाद में बरामद मवेशियों को सासाराम गोशाला भेजा गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री विकाश कुमार व कुशल कुमार ने सूचना दी कि राजपुर की तरफ से तस्कर मवेशियों को पिकअप में भरकर बूचड़खाना में बेचने के लिए लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बाजार स्थित आरा कैनाल पर पुलस बल को भेजा गया। इस दौरान एक उजले रंग की पिकअप सामने से आती हुई देखी। उसे रोकने का इशारा किया तो चालक भागने की ...