बलिया, मई 25 -- बिल्थरारोड। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पर लदे सात गोवंश को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। बताया जाता है कि एक गोवंश की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गये। वाहन को कब्जा में लेकर पुलिस ने एमवी एक्ट में सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि तुर्तिपार रेगुलेटर के पास सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकराने के बाद पिकअप चाय की दुकान में घुस गयी। इसके बाद उस पर सवार लोग भाग गये। आसपास के लोगों ने देखा कि पिकअप पर गोवंश लदे हुए हैं तो उभांव पुलिस को मामले से अवगत कराया। लोगों का कहना है कि अगर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त नहीं होती तो शायद तस्कर उसे बिहार लेकर जाने में कामयाब हो गये होते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...