संभल, सितम्बर 7 -- कस्बा जुनावई के साप्ताहिक बाजार में रविवार को पशु व्यापारी की पिकअप से चार लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी‌ है। अनुपशहर थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी शानू कस्बे में साप्ताहिक बाजार से पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए आया था। वह पिकअप को बाजार में खड़ा कर चालक को छोड़कर पशु देखने चला गया। उसी समय चालक कामिल भी वाहन को छोड़ कर कहीं चला गया। इसी दौरान बाजार में चोर ने वाहन का लौक तोड़ कर उसमें रखे चार लाख रुपये चोरी कर लिए। जब वह वापस आया तो गाड़ी से पैसे गायब थे। पीड़ित शानू ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...