छपरा, मार्च 4 -- तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हुआ हादसा जलालपुर का युवक शादी समारोह से घर लौटते वक्त हादसे का शिकार तरैया/जलालपुर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शिवमन्दिर के समीप एसएच 104 मुख्य सड़क पर तेजगति से आ रहे पिकअप से कुचलने से बच्ची की मौत हो गई । मृतका राजू राम की 7 वर्षीया पुत्री संजना कुमारी बताई जाती है। वहीं आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम किया। इस सम्बंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि उक्त बच्ची सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रही थी कि पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। गाड़ी चालक फरार बताया जाता है। घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस टीम व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर दो घंटे के बाद जाम हटवाया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। वहीं पुलिस ने शव को ...