गाजीपुर, जून 26 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के टांड़ा बैरख के पास गुरुवार की सुबह मुर्गा लदे पिकअप से कुचलकर गांव निवासी 79 वर्षीया गुलैची देवी की जान चली गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद-शादियाबाद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और जाम खत्म कराया। मामले में मृतका के पुत्र की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गांव के सेवानिवृत्त फौजी स्व. देवनाथ यादव की पत्नी गुलैची देवी अल सुबह दूध लेकर घर लौट रही थी। घर पहुंचने ही वाली थी कि शादियाबाद की तरफ से मुर्गा लादकर तेज गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर वृद्धा को काफी दूर तक घसीटते हुए सड़क के बाएं तरफ स्थित एक लकड़ी के टाल से टकराकर रुक गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक और खलासी को पकड़क...