भागलपुर, जनवरी 17 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि एनटीपीसी के एमजीआर रेल ट्रैक पर काम करने जा रहे एक संविदा मजदूर की शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा कहलगांव थाना क्षेत्र के कैरिया और सौर गांव के बीच एमजीआर रोड पर हुआ, जहां पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप ने पैदल जा रहे मजदूर को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कैरिया गांव निवासी सुशील कापरी उर्फ मुकुल कापरी के 30 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रूपेश एनटीपीसी के ठेका कंपनी में मजदूर के रूप में कार्यरत था और एनटीपीसी के एमजीआर रेलवे ट्रैक में मेंटेनेंस का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह पैदल ही अपने कार्यस्थल जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रूपेश की मौत हो चुकी थी। आक्र...