प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 26 -- कुंडा, संवाददाता। खेत में धान काटने जा रही मां के साथ मौजूद नौ साल के बेटे को पिकअप ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन बालक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने पिकअप कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लेने के बाद जाम खत्म कराया। मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रेम का पुरवा कुशाहिलडीह गांव निवासी शंकरलाल पटेल की पत्नी रीता रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने नौ वर्षीय बेटे सत्यम को लेकर धान काटने जा रही थी। कुंडा गोतनी रोड पर करेंटी मोड़ के पास सत्यम अचानक सड़क किनारे पहुंच गया। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद लोग बच्चे को सीएचसी ले गए थे, जहां मृत घोषित कर दिया गया था। उसके...