सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- पुपरी। पुपरी-मधुबनी स्टेट हाइवे पर झझिहट चौक पर 16 जनवरी को पिकअप से कुचलकर छात्र की मौत मामले की यातायात पुलिस ने मंगलवार को जांच की। इस दौरान मामले के आईओ एएसआई संतोष कुमार ने घटना के बारे में झझिहट चौक के लोगों से पूछताछ की। साथ ही तकनीकी रूप से मामले को रेखांकित किया। गौरतलब है कि घटना के दिन पुपरी नागेश्वर स्थान निवासी संतोष दास का पुत्र रितेश कुमार 16 बर्ष कोचिंग संस्थान में साइकिल से जा रहे थे। झझिहट चौक पर मछली लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर रितेश के ऊपर पलट गया। इस वजह से रितेश की कुचलकर मौत घटनास्थल पर हो गई। वही एक बाइक सवार जख्मी हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...