सोनभद्र, फरवरी 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा बैरियर के पास से पुलिस ने एक पिकअप से वध के लिए जा रहे छह पशुओं को बरामद करते हुए दो तस्कारों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वाहनों से पशु तस्करी कर रहे है। जिस पर पुलिस लोढ़ी टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस बीच एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस सक्रियता से पिकअप को पकड़ लिया गया। जिस पर छह पशु लदे हुए थे। जिनको गोवंश के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस पिकअप को बरामद करते हुए तस्कर उपेन्द्र कुमार पुत्र भुनेश्वर प्रसाद यादव, इरफान अहमद पुत्र वसीर अली, निवासी टेढ़ा, थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपियों के खिलाफ गो-वध निवारण अधिनियम व 10/11...