गिरडीह, नवम्बर 26 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां-पटना मुख्य पथ पर स्थित मिशिका नर्सिंग होम के पास मंगलवार सुबह पिकअप व बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गावां सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ नवीन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ नवीन कुमार ने बताया कि चिहुटिया निवासी राजकुमार चौधरी के दाहिने पैर टूट गया है। वहीं पथलडीहा निवासी सुरेश चौधरी के माथे में गंभीर चोट है। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय राजकुमार चौधरी व 52 वर्षीय सुरेश चौधरी चिहुटिया से पथलडीहा सुरेश चौधरी के घर जा रहा था। इसी बीच पटना तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों बाइक स...