पाकुड़, जुलाई 7 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में रविवार को सिंगरासी अमड़ापाड़ा पथ के गौरपाड़ा और पकलो के बीच दो वाहनों की टक्कर में तीन घायल हो गए। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पतरापाड़ा गांव निवासी भूदेव मंडल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतरापाड़ा का एक व्यक्ति सिंगरसी हटिया दुकान लगाने के लिए पिकअप वैन संख्या डब्ल्यू बी 57 सी 1331 में दुकान का सामान लोडकर जा रहा था। मामामोड़ साप्ताहिक हटिया जाने के क्रम गौरपाड़ा और पकलो के बीच बोकामोड़ में सामने से आ रहे एक अज्ञात बस से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के कारण पिकअप वैन के ऊपर बैठे दुकानदार के तीन स्टॉफ नीचे गिर गए। जिससे तीनों घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल पतरापाड़ा निवासी भूदेव मंडल क...