बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा चौकी अंतर्गत भटुवामऊ मोड़ पर शुक्रवार को एक कैशवैन (पिकअप) और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई, जबकि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। हादसे में बेलहरा निवासी ट्रैक्टर चालक मुजीब पुत्र मुशरिफ गंभीर रूप से घायल है। घायल को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...