बदायूं, सितम्बर 23 -- अलापुर। एमएफ हाइवे पर सोमवार सुबह पिकअप व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। सोमवार सुबह एमएफ हाइवे पर गांव संजरपुर के पास म्याऊं से आ रही पिकअप सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार म्याऊं निवासी सोनू पुत्र दीवान सिंह, विकास पुत्र दिनेश, अख्तर, जाबिद, जाकिर पुत्रगण शहजादे, मुन्ने पुत्र पुजारी और पिकअप चालक रामबृज पुत्र रामदिन घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...