अंबेडकर नगर, जुलाई 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर के सिझौली के निकट गुरुवार को पिकअप व ट्रेलर में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही दो बाइकें भी अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गईं। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर टक्कर में पिकअप व ट्रेलर चालक बाल बाल बच गए। नगर के सिझौली के निकट तेज रफ्तार पिकअप की सामने से रहे अनियंत्रित ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि काफी दूर तक आवाज सुनाई दी, जिस समय दोनों बड़े वाहनों की टक्कर हुई उसी दौरान गौहन्ना की तरफ से आ रही दो बाइक अनियंत्रित हो गईं और पिकअप से जा ट...