उरई, दिसम्बर 1 -- कोंच। कोंच में 29 नंववर की रात ई-रिक्शा सवार लोगों को दूध से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार दौरान वृद्धा की उपचार दौरान मेडीकल कॉलेज में मौत हो गई। शनिवार रात मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के सामने पिकअप गाड़ी और ई-रिक्शा में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में उपचार दौरान एक अधेड़ महिला अनीता 60 वर्ष पत्नी भवानी शंकर निवासी पटेल नगर की मेडीकल कॉलेज झांसी में सोमवार को मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें एक महिला अनीता की मौत हो गई जबकि पांच लोगों का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...