नवादा, मई 3 -- रजौली, संवाद सूत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार को उत्पाद टीम ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रही महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। 375 एमएल कक 65 एवं 750 एमएल के 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। वहीं पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो गांव निवासी लखन यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पिकअप वैन संख्या बीआर 01 जिफ 0356 झारखंड की तरफ से आ रही थी। जिसे जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी के ऊपर के हिस्से में फूल के झाड़ू भारी मात्रा में लदे थे। लेकिन उत्पाद पुलिस टीम को कुछ शक हुआ। जिसके बाद वाहन में रखे पूरे झाड़ू को हटा कर जांच करना शुरू किया तो अंग्रेज...