मधुबनी, सितम्बर 24 -- हरलाखी। पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने एक बोलेरो पिकअप वैन से 477.6 लीटर नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार धंधेबाज हरलाखी थाना क्षेत्र के पारसा गांव निवासी बताए गए हैं। एसएसबी ने धंधेबाजों के नाम सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन इतनी जानकारी साझा की है कि पिपरौन बीओपी से एक विशेष नाका पार्टी सीमा स्तंभ संख्या 284/20 के पास लगाई गई। बोलेरो पिकअप में बोरे लादते हुए दो लोग दिखाई दिए। जवानों द्वारा रोकने पर वे भागने का प्रयास किया, लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 477.6 लीटर नेपाली शराब जब्त की गई। बरामद शराब व बोलेरो वैन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु एसएसबी ने हरलाखी थाना को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...