गिरडीह, जनवरी 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद नावासारी टोल के पास पुलिस टीम ने सोमवार को सफेद रंग के पिकअप वैन से 119 पेटी विदेशी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर पिकअप वैन को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। चालक मधुसूदन शर्मा का पुत्र राजा शर्मा गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र सिरसिया का रहनेवाला है। जबकि उपचालक मनोज सिंह का पुत्र विकास कुमार बोडो पचम्बां का रहनेवाला है। बेंगाबाद थाना में मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने इसकी जानकारी दी है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को बीआर 01 जी एल 6194 नबंर के सफेद रंग के पिकअप वैन में शराब लोड कर तस्करों द्वारा चतरो मोहनपुर मुफस्सिल से बेंगाबाद होते हुए बिहार राज्य ले जाने की गुप्त...