रांची, जुलाई 14 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा थाना क्षेत्र के चेरवादाग गांव के पास नौ जुलाई की रात पिकअप वैन से लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में खूंटी पुलिस ने रविवार को चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टर माइंड पिकअप वैन चालक मंगू लोहरा निकला जिसने लूट की पूरी योजना बनाई थी। गिरफ्तार अपराधियों में मारंगहादा थाना क्षेत्र के संडासोम निवासी मंगू लोहरा, भैरो लोहरा और रांची के बूंडू थाना क्षेत्र के रैयदा कदलीटोला निवासी बिरसा लोहरा और रउत लोहरा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के Rs.37,500 नकद, लूट का एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो अन्य मोबाइल जब्त किया है। एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। इस मामले में कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके...