मधुबनी, जुलाई 5 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। शुक्रवार की रात एनएच 27 पर अररिया चौक के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन रेलिंग से टकरा गई, जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ताजपुर,समस्तीपुर निवासी संतोष कुमार (50) ने अपनी पिकअप वैन में अनानास लोड कर पश्चिम बंगाल के विधान नगर से ताजपुर के लिए किराए पर बुक किया था। वाहन में उनके साथ वैशाली के सराय निवासी जय गोविंद राय (50) भी थे। कोसी टोल प्लाजा पार करने के बाद ड्राइवर जय गोविंद राय को नींद आने लगी, जिसके बाद संतोष कुमार और जय गोविंद राय केबिन के ऊपर हुड पर सो गए और गाड़ी चलाने की जिम्मेदारी सन्नी कुमार नामक व्यक्ति को सौंप दी गई। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे, अररिया चौक के पास एनएच 27 पर चालक सन्नी कुमार ने गाड़ी को तेज और लापरवाह...