कटिहार, अप्रैल 22 -- सालमारी, एक संवाददाता । बलिया बेलौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीनापुर फूटानी चौक के पास प्रातःकाल में वाहन जांच के क्रम में चार चक्का वाहन पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में शराब बरामद होने पर चालक सह दो शराब तस्कर और वाहन को जप्त कर थाना लाया गया। बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में पिकअप वैन से शराब बारसोई अनुमंडल क्षेत्र की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही वाहनों की जांच के क्रम में रविवार की सुबह पिकअप गाड़ी से शराब बरामद होने पर शराब के साथ दो तस्कर को हिरासत में ले कर पूछताछ किया गया। इसमें से एक हफलागंज (मनसाही) और दूसरा सहायक थानाक्षेत्र का था। ये लोग पश्चिम बंगाल के टुंगीदीघी से शराब ले कर बलरामपुर, बारसोई, सालमारी होते हुए मन...