बेगुसराय, मार्च 9 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर दौलतपुर मोकर्री चौक के निकट रविवार की सुबह दूध लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी ड्राइवर व खलासी को बगल के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दूध ढोने वाली पिकअप वैन रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रही थी जो तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर मोकर्री चौक के निकट पलट गयी। इस हादसे में पिकअप वैन में लदा दूध गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...