जहानाबाद, अगस्त 14 -- उत्पाद पुलिस को सेरथुआ टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी गिरफ्तार वैन चालक राजस्थान का है निवासी, झारखंड के छतरपुर इलाके से लाई जा रही थी शराब 20 लाख रुपए के करीब जप्त शराब की आंकी जा रही कीमत 129 कार्टूनों में रखी बोतलों में 1161 लीटर है शराब जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। उत्पाद पुलिस ने फिर शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल किया की है। इस बार पटना - गया रोड एनएच पर टेहटा के सेरथुआ - देवकुली टोल प्लाजा के पास पिकअप वैन पर लदी लाखों रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब जप्त हुई। गाड़ी को जप्त कर उसपर सवार वैन चालक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया व्यक्ति राजस्थान के बालोतरा का निवासी भीखाराम है। उसके नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है। गुरुवार को उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने ऊक्त जानकारी दी। बताया गया...