गिरडीह, जुलाई 26 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे अंतर्गत अटका में रफ्तार का कहर सामने आया है। शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे पिकअप वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में पिकअप वैन के चालक सहित दो लोग घायल हो गया है। दोनों का बगोदर स्थित ट्रामा सेंटर में प्राथमिक इलाज किया गया। घायल चालक का नाम शुभेन्दु मंडल है तथा वह बंगाल का रहनेवाला है। बताया जाता है कि पिकअप वैन में मुर्गी का चूजा लेकर यूपी के लिए जा रहा था। इसी दौरान घटना हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...