घाटशिला, फरवरी 18 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के सालवनी घुटिया के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने एन एच सड़क से नीचे खड़ी कंटेनर के पीछे धक्का मार दिया। जिससे पिकअप वैन पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही साथ पिकअप में दोनों ड्राईवर सुरजीत करण और प्रतीक मांझी बुरी तरह फंस गया।इधर घुटिया के ग्रामीणों ने बडी़ मशक्कत के बाद दोनों को निकाला। सुरजीत कौर को अंदुरूनी गंभीर चोट लगी थी।इधर घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग भी मौके पर पहुंचा और हाईवे एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। ड्राईवर प्रतीक मांझी ने बताया कि वह रांची से बंगाल के दीघा जा रहा था कि ड्राईवर को हल्की आंख लग गई इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर को पीछे ठोक दिया। 5 किलोमीटर आने में लगा 1 घंटा इधर घुटिया के ग्रामीणों में हाईवे एंबुलेंस को लेकर रोष देखा गया। ग्रामीणों का कहना ...