जहानाबाद, अगस्त 26 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के नहर रोड में पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट के बाद 10 हजार छिनतई के मामले में पिकअप वाहन चालक राजेश कुमार यादव के द्वारा सदर थाने में तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया है। राजेश कुमार यादव ने अपने आवेदन में लिखित रूप से बताया कि पिकअप वाहन लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे तभी नहर रोड में मारपीट करते हुए 10 हजार रुपये नगद छीन लिये। राजेश कुमार यादव के बयान पर तीन लोगों पर नामजद सदर थाने में दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि राजेश कुमार यादव के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...