जहानाबाद, जून 7 -- एनएच 33 पर बरबट्टा के पास शुक्रवार की रात पिकअप वैन और बाइक में टक्कर -एक ही बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे सभी काको ,निज संवाददाता। काको -जहानाबाद मुख्य मार्ग एनएच 33 पर शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बरबट्टा और हाजीपुर के बीच शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुआ। बाइक और पिकअप वाहन के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में टेहटा थाना क्षेत्र के कुमंडी गांव निवासी 19 वर्षीय कमलेश कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी गांव के सौरभ कुमार और गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि...