गोड्डा, अक्टूबर 22 -- पोड़ैयाहाट। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग तिलाटांड समीप एनएच 133 में तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चपेट में आने से 10 वर्षीय बिहार जमुई की रहने वाली आराध्या कुमारी की मौत हो गई। घटना दिन एक बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन बच्ची आगे पीछे सड़क पार कर रही थी।इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बच्ची को चपेट में ले लिया और दो बच्ची बाल बाल बच गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीण काफी आक्रोषित हो गए। लोगों का कहना है सड़क किनारे एफसीआई गोदाम होने के कारण हर रोज एफसीआई के ट्रैक गोदाम के सामने कतार कतार बद्ध खड़ा करके छोड़ देते हैं।और ट्रक चालक अपने-अ...