जहानाबाद, जून 24 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर बैदराबाद स्टैंड के समीप पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अगल-बगल के लोगों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा इलाज किया। घायलों में इशरत परवीन उम्र 25 वर्ष, उनकी पत्नी इरशाद अहमद एवं नौ वर्षीय पुत्र अरहान इजाज शामिल हैं। सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ रमन आर्य भट्ट ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं लेकिन इलाज जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी जख्मी आरा जिला के सहार के रहने वाले हैं। फोटो- 24 जून अरवल- 09 कैप्शन- बैदराबाद स्टैंड के समीप सड़क दुर्घटना में घायल लोग सदर अस्पताल में इलाजरत।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...