जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- पटना - गया बाईपास पर शहर के राजा बाजार के समीप हुआ हादसा खरना का प्रसाद खाने के लिए सरेन गांव स्थित ससुराल जा रहे थे ग्रामीण वाशिंग सेंटर पर कार धूलाने के लिए जा रहे थे दो दोस्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। छठ पूजा के दौरान सोमवार की शाम राजाबाजार स्थित पटना - गया बाईपास पर हादसे में एक युवक मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा दिया। छठ पूजा के मौके पर हुए हादसे में मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। खबर के अनुसार सोमवार की शाम शहर के पूर्वी ऊंटा माले ऑफिस के समीप के निवासी शिवम कुमार और उनका दोस्त चंदन कुमार छठ पूजा को लेकर एक कार को धूलवाने के लिए वाशिंग सेंटर पर जा रहे थे। दोनों दोस्त एक कार पर सवार थे। इस हादसे में घायल शिवम कुमार ने बताया कि जब उन लोगों की कार राजाबाजार...