पूर्णिया, मार्च 8 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे मछली ढोने वाले पिकअप वैन की चपेट में आने से 13 वर्षीय शिवम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वह दनसार पंचायत के करियात वार्ड संख्या 12 निवासी गणेश पासवान का पुत्र है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अररिया से पूर्णिया के तरफ जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी। घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया। उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉ आफताब अहमद ने पूर्णिया रेफर कर दिया। जलालगढ़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया है और घटना के कारणों जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...