बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- परवलपुर थाना क्षेत्र के बेन मोड़ के पास हुआ हादसा परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेन मोड़ के पास पिकअप वैन की टक्कर से बुजुर्ग की जान चली गयी। मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी 64 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि वे प्रतिदिन बिहारशरीफ बाजार समिति में काम करने जाते थे। दोपहर तक वहां से वापस लौटते थे। रविवार की दोपहर जैसे ही बस से उतरे, पीछे से आ रहे वाहन ने धक्का मार दिया। जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के ...