जहानाबाद, नवम्बर 27 -- शादी समारोह से लौटकर ससुराल जा रहा था युवक, हालत नाज़ुक काको, निज संवाददाता। घोसीझ्रजहानाबाद मार्ग पर काज़ी सराय के समीप बुधवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पटना निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप की टक्कर इतनी तेज़ थी कि युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि बिट्टू अपनी मौसी के घर (मई हाल्ट) एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद ससुराल इस्लामपुर लौट रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात ब...