गिरडीह, अप्रैल 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य पथ पर सोमवार रात को पेसराटांड के पास पिकअप वैन और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना में घायल हुआ बाइक सवार रवि मुर्मू है। वह देवरी थाना क्षेत्र के दुलाभिट्ठा गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार घटना में रवि मुर्मू का दायां पैर कट गया है। घटना की सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बाइक सवार को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर बताया जाता है कि रवि मुर्मू बेंगाबाद से देवरी के दुलाभिट्ठा गांव बाइक से अकेले जा रहा था। छेटकी खरगडीहा से बेंगाबाद की ओर तेज रफ्फतार से जा रही एक पिकअप वैन ने पेसराटांड के पास बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप स...