घाटशिला, नवम्बर 3 -- -गाड़ी मालिक से मुआवजे पर सहमति के बाद जाम हटाया (फोटो कैप्शन 3 पोटका 1 सड़क पर पड़ा मृतक विक्रम का शव) पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर गितीलता के पास एक बाइक सवार युवक को पिकअप वैन ने ठोकर मार दी। इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक का नाम विक्रम (कासु) बास्के (35) है। वह भुरसाडीह गांव का निवासी था। जानकारी होते ही आसपास गांव के ग्रामीण जुटे और मुआवजा के लिए हाता-टाटा मुख्य सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू व अंचल निरीक्षक शांति राम षाड़ंगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं सड़क जाम खुलवाने हेतु ग्रामीणों संग वार्ता शुरू की। मृतक के आश्रित को सरकारी आपदा सहायता राशि के तहत एक लाख व दुघर्टना में आरोपित पिक वैन मालिक द्वारा अंत्येष्...