साहिबगंज, मई 29 -- साहिबगंज महादेवगंज के गोढ़ीटोला में बुधवार की देर रात पिकअप वैन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक महादेवगंज के गोढ़ीटोला के रहने वाले दिनेश सिंह(60) थे। मृतक का छोटा पुत्र राणा कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात उसका पिता गांव के ही एक दोस्त के यहां गया था। उधर से साइकिल लेकर पैदल घर आ रहा था। इसीबीच सामने से तेज रफ्तार पिकअप वैन ने आकर चढ़ा दिया। पिकअप वैन दिनेश सिंह के पेट व पैर में चढ़ गया। इसमें उसका पेट में गंभीर चोट लगी। जबकि बायां पैर के जांघ फ्रेक्चर हो गया। वहीं पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले आई है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। वही शव का पोस्टमार्टम डॉ. तबरेज आलम ने किया है।...