बांका, नवम्बर 7 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा- धोरैया स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। मृतक की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल निवासी संतोष यादव (35) पिता स्व सौदागर यादव एवं पूरन यादव के भांजे सुनील यादव (30) उर्फ सोनू यादव के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पंजवारा से रामकोल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विश्वकोरबा गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक का परखच्चे उड़कर तीन टुकड़ों में बट गया। दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से भाग निकला। वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ...